राजस्थान के भरतपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां वैर कस्बे में एक पिता के ऊपर अपने बेटे की बलि देने का आरोप लगा है। आरोपी पिता इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यह कबूल कर लिया है कि उसने ही अपने बेटे की हत्या की है और इसके पीछे जो कारण आरोपी ने बताया वह काफी चौंका देने वाला है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरोपी का कहना है कि उसके बेटे ने अपनी कजिन का रेप करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उसने बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी ने यह भी बताया कि उसका बेटा पहले भी ऐसा करने की कोशिश कर चुका है। आपको बता दें कि आरोपी और उसके पूरे परिवार के ऊपर 16 साल के बेटे की बलि देने का आरोप लगा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी ने बताया कि वह अकेला ही इस अपराध का जिम्मेदार है।

क्या है मामला?
हाल ही में भरतपुर के वैर कस्बे के एक गांव में जब ग्रामीणों ने 16 वर्षीय एक लड़के का अधजला शव देखने के बाद पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इस मामले में जांच करनी शुरू की, गांव वालों ने पीड़ित के पिता इंद्रजीत जाटव और दादा भूरी सिंह के ऊपर आरोप लगाया कि उन दोनों ने जमीन में गड़े खजाने को पाने के लिए अपने बेटे की बलि दी। गांव वालों ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों तंत्र मंत्र में डूबे रहते थे और जमीन में गड़ा खजाना पाने के लिए उन्होंने नरबलि देने का फैसला किया। दोनों ने मिलकर 16 वर्षीय राजवीर सिंह की बलि दी। गांववालों का कहना है कि दोनों ने पहले बलि दी और उसके बाद गुनाह को छिपाने के लिए शव को जला दिया। बता दें कि यह घठना 28 जून की है।