फरीदाबाद में रहने वाले एक ज्वैलर के बेटे ने तीन दोस्तों संग गोवा घूमने के लिए अपने ही अपहरण का नाटक रच डाला। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम फिल्में और टीवी सीरियल्स देखकर उठाया था। उसने अपने पिता से 4 लाख की फिरौती की मांग की थी। फिलहाल पुलिस ने चारों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है।
बुधवार शाम लापता हुआ था छात्र : पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद के एनआईटी एरिया में रहने वाला यह छात्र बुधवार शाम लापता हो गया था। उस वक्त वह ट्यूशन गया था और घर नहीं लौटा। उसी रात परिजनों के पास बच्चे की किडनैपिंग से संबंधित कॉल आई और पिता से लड़के को छोड़ने के लिए फिरौती मांगी गई। घरवालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो छात्र अपने तीनों दोस्तों के साथ दिल्ली चला गया।
ज्वैलर को दिनभर घुमाते रहे चारों नाबालिग : बुधवार शाम के बाद अगले 48 घंटे तक चारों लड़के छात्र के पिता को फिरौती के लिए बार-बार कॉल करते रहे। उन्होंने रकम देने के लिए छात्र के पिता को दिल्ली और नोएडा में अलग-अलग बुलाया, जबकि खुद दिल्ली के एक होटल में मौज-मस्ती करते रहे। ज्वैलर दिनभर अलग-अलग लोकेशन पर भटकता रहा, लेकिन कैश लेने के लिए लड़के नहीं पहुंचे।
फिरौती लेने के बाद बार-बार बदलते रहे लोकेशन : एनआईटी के डीसीपी विक्रम कपूर ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान चारों लड़कों ने बताया कि वे सामने आने और पैसे लेने से डर रहे थे। उन्होंने छात्र के पिता को सबसे पहले बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन बुलाया, लेकिन आखिरी समय में लोकेशन बदल दी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में मिलने की बात कही, लेकिन बदरपुर बॉर्डर जैसी कहानी यहां भी दोहराई।’’
इतनी लोकेशन पर बुलाया गया ज्वैलर को : इसके बाद लड़कों ने ज्वैलर को कश्मीरी गेट बुलाया। बाद में काले खां बस अड्डा, छतरपुर मंदिर, नोएडा एक्सप्रेसवे और आनंद विहार बस अड्डा आने के लिए कहा गया। डीसीपी के मुताबिक, चारों बच्चे छात्र के मोबाइल से उसके पिता से संपर्क कर रहे थे और बार-बार मुलाकात के लिए लोकेशन बदल-बदलकर दिल्ली-नोएडा के चक्कर लगवाते रहे।
सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला : पुलिस के मुताबिक, ज्वैलर से बातचीत के दौरान नाबालिगों ने एक बार वीडियो कॉल भी की, जिसमें उन्होंने छात्र को अपने पैरों के नीचे लेटा हुआ दिखाया। फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ सूबे सिंह ने बताया, ‘‘हमने सभी मुख्य मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। आखिर में हमें तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर एक फुटेज मिली, जिसमें छात्र अकेला नजर आया।’’
ऐसे पकड़ में आए चारों छात्र : पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह छात्र को नीलम चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के अंदर से पकड़ लिया गया। उसके दो दोस्तों को बुलंदशहर और तीसरे दोस्त को एनआईटी-2 से हिरासत में लिया गया। डीसीपी कपूर के मुताबिक, हमें संदेह था कि छात्र ने खुद ही अपने अपहरण का नाटक रचा है। खासतौर पर सिर्फ उसके ही मोबाइल से कॉल आने पर हमारा शक बढ़ गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने गोवा जाना चाहता था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। सभी चारों नाबालिगों को उनके घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है।