कानपुर में बुधवार शाम को मरकज मस्जिद के पास मिश्री बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां खड़ी दो स्कूटी में कुछ ही सेकंड के अंतराल में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए और आस-पास की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। 

धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के कुछ घरों में दरार आ गई है। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना शाम को 7.30 बजे के आसपास हुई।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया, “यह मिश्री बाजार का इलाका है, जहां पर छोटे खिलौनों की दुकान है। यहां दो स्कूटी खड़ी थी और इन्हीं स्कूटी में ब्लास्ट हुआ है… हमारी फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है, जो लोग घायल हुए हैं, वे सभी खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।” 

पुलिस अफसर ने कहा कि हमारी फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और हम जांच कर रहे हैं कि धमाके के पीछे क्या वजह है। उन्होंने कहा, “हमने स्कूटी का पता लगा लिया है और जिन लोगों की स्कूटी है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह बाद में ही पता चलेगा।”

फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में धमाका, दो लोगों की मौत, सात घायल

पुलिस आयुक्त (कानपुर) रघुबीर लाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और पटाखा विस्फोट सहित सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘चूंकि दिवाली नज़दीक आ रही है इसलिए हो सकता है कि ये पटाखों से जुड़ा विस्फोट हो, हालांकि हम किसी भी पहलू से इनकार नहीं कर रहे हैं।’’ उन्होंने आतंकी पहलू को पूरी तरह से खारिज नहीं किया। 

पुलिस और खुफिया तंत्र जांच में जुटा

पुलिस अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर धमाके के बारे में पड़ताल की। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनके परिजनों से बात भी की। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय खुफिया इकाई भी धमाके की जांच में जुट गई हैं। घटनास्थाल से कुछ ही दूरी पर कोतवाली और मरकज मस्जिद है। इसके पास में बड़ी संख्या में पटाखों की दुकानें हैं। बम निरोधक दस्ते, फ़ॉरेंसिंक टीम और डाग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। 

क्या बिहार चुनाव में उत्तर प्रदेश से सटी सीटों पर दिखाई देगा ‘यूपी फैक्टर’? 

स्थानीय दुकानदार मोहम्मद उवैस ने बताया, ‘‘हम दुकान के अंदर बैठे थे, तभी अचानक एक ज़ोरदार धमाका हुआ। कुछ दुकानों का सामान सड़क पर बिखर गया।’’ 

सूत्रों से पता चला है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के संपर्क में हैं। एनआईए की एक टीम जल्द ही लखनऊ से कानपुर पहुंच सकती है।

कानपुर से शुरू हुआ था ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर विवाद

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के कई राज्यों में ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर को लेकर काफी विवाद हुआ था। न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तराखंड, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था।

यह विवाद कानपुर के रावतपुर में बारावफात (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) के जुलूस के दौरान शुरू हुआ था और यहां से यह दूसरे शहरों और प्रदेशों में फैल गया।

आजम खान से मिले अखिलेश यादव, सपा प्रमुख बोले- वह पार्टी की धड़कन हैं