भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदारा सिंह और उनके भाई दीदार सिंह पर एक सड़क हादसे के बाद एक बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 35 में सरेआम यह घटना हुई थी। दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि सरदारा सिंह ने आरोपों को खारिज कर दिया।
पहले दीदार सिंह ने की मारपीट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीदार सिंह की इनोवा से सेक्टर 37 निवासी सचिन शर्मा नाम के एक युवक की कार टकरा गई। इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी लेकिन गुस्साए दीदार ने सचिन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे सरदारा सिंह ने भी सचिन के साथ मारपीट की।
देर रात रिहा हुए दीदार सिंह
सचिन की शिकायत पर पुलिस ने दीदार सिंह को गिरफ्तार कर लिया और देर रात छोड़ा। वहीं दीदार सिंह की शिकायत पर सचिन के खिलाफ भी लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। मामले में सरदारा पर भी आरोप दर्ज किए गए।
‘गलती मानकर कही खर्च देने की बात’
सचिन ने मीडिया को बताया कि रविवार को वे अपने बेटे को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। उल्लेखनीय है कि सरदारा सिंह पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। सचिन ने आरोप लगाया कि टक्कर के बाद सरदारा सिंह स्विफ्ट कार में दो युवकों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। हालांकि युवक का कहना है कि बाद में उन्होंने गलती मानी और गाड़ी का पूरा खर्च देने की बात भी कही।