इस साल के आखिर तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां सक्रिय हो गयी हैं। शनिवार (20 मई) को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर पहुंचे। उन्होने बगावती मूड में नज़र आ रहे पूर्व डिप्टी डीएम सचिन पायलट को लेकर बयान दिया है।
क्या बोले सुखजिंदर सिंह रंधावा
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जो कांग्रेस छोड़ते हैं, सब उनका हाल जानते हैं…कांग्रेस पार्टी किसी को नहीं निकालती है, पुराने नेताओं को तो बिल्कुल नहीं निकालती, कांग्रेस में सभी नेताओं का सम्मान है, लेकिन मैं इतना भी कह दूं कि, जो कांग्रेस पार्टी छोड़ कर गया है, उसका क्या हश्र हुआ है? आप सबके सामने है।
सचिन पायलट की यात्रा को लेकर भी बोले
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने करप्शन के मुद्दे पर अजमेर से जयपुर तक पांच दिन तक जन संघर्ष यात्रा निकाली थी। जब मीडिया ने सुखजिंदर सिंह रंधावा से इस यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने जवाब दिया, “यह उनकी निजी यात्रा थी। इस यात्रा से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। यात्रा होनी चाहिए, लेकिन पार्टी प्लेटफार्म पर बात होनी चाहिए। पायलट को पार्टी की मीटिंग में बात उठानी चाहिए थी। मीटिंग में बोलना चाहिए था। पार्टी की मीटिंग में बोलते तो वहीं पूरी कांग्रेस के लीडर बैठे रहते, वहीं बात होनी चाहिए। अगर मीटिंग में वहां बात नहीं होती तो फिर हम कहते कि उनकी सुनी नहीं गई। जवाब नहीं दिया गया।”
उन्होने जयपुर में एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा यात्रा निकालना अच्छ कदम है लेकिन कर्नाटक चुनावों की वोटिंग से पहले यात्रा का का ऐलान अच्छी बात नहीं है। मैं समझता हूं, मैं भी चाहता हूं करप्शन के खिलाफ कार्रवाई हो…लेकिन उनको यह भी कहना चाहिए कि अभी तक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संजीवनी घोटाले में कार्रवाई नहीं हो रही। इसपर बात क्यों नहीं हो रही है।
