द्रमुक ने आज तमिलनाडु सरकार से अपील की कि वह मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत से जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाए । पार्टी ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से भी अनुरोध किया कि वह इस बाबत ‘‘उचित कदम’’ उठाएं । इस बीच, पुलिस ने अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में एक ‘‘अज्ञात व्यक्ति’’ के खिलाफ मामला दर्ज किया । ‘‘वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने’’ सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है । पुलिस ने बताया कि अन्नाद्रमुक की आईटी शाखा के सचिव जी रामचंद्रन की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया । रामचंद्रन ने आरोप लगाया है कि ‘तमिलाची’ नाम से चल रही एक फेसबुक आईडी से अफवाहें फैलाई जा रही हैं । माना जा रहा है कि फ्रांस में रहने वाली कोई महिला इस आईडी को संचालित कर रही है ।


पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है । इस बीच, द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि ने तमिलनाडु सरकार से मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को उचित जानकारी देकर इससे जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाने का आग्रह किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी नेता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की प्रार्थना की । वहीं अपोलो अस्पताल, जहां जयललिता का इलाज चल रहा है, ने बुलेटिन जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में ‘‘कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अवांछित अफवाह’’ फैलायी जा रही है । जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि यद्यपि हमारे बीच वैचारिक अंतर है लेकिन मेरी इच्छा है कि वह जल्दी ठीक हों और हमेशा की तरह आधिकारिक जिम्मेदारी संभालें।’’