उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एसटीएफ ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। इसका नाम सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नी बताया जा रहा है। यह मऊ जिले का रहने वाला था। इस STF और SOG के संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया है। इसके खिलाफ जौनपुर, गाजीपुर , बलिया , मऊ, समेत बिहार में भी हत्या समेत कुल 23 मामले दर्ज थे। इसके पास से AK-47 राइफल और 9mm की पिस्टल बरामद की गई है। सुमित के साथ मौजूद 2 लोग एनकाउंटर के दौरान भागने में कामयाब रहे हैं। यह मुठभेड़ जौनपुर से बदलापुर इलाके में हुई है।

पुलिस के मुताबिक मोनू उर्फ चवन्नी को बदलापुर इलाके में स्थित पीली नदी के पास ट्रेस किया गया। पुलिस ने इसे देखा तो रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। पुलिस मोनू को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कौन था मोनू चवन्नी

मोनू चवन्नी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला था। वह पूर्वांचल और बिहार में शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भी काम कर चुका था। उस कांट्रैक्ट किलिंग का काम करता था। पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम काफी समय से उसका पीछा कर रही थी।