नोएडा में रेव पार्टी और सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में फंसे यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विजेता एल्विश यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है। हाल ही में नोएडा पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की थी। पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया था हालांकि वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि पुलिस एल्विश को जल्द पूछताछ के लिए रिमांडर भेज सकती है। पुलिस ने रेव पार्टी मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनकी हिरासत के लिए नोएडा पुलिस सूरजपुर कोर्ट पहुंची है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेने उनसे पूछताछ की तैयारी में है।
नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मामला
नोएडा में रेव पार्टी और सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में पुलिस ने एल्विश यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस से 5 लोगों को गिफ्तार भी किया था। बता दें कि 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल से पुलिस ने 5 आरोपियों को रेव पार्टी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इनके पास से 5 जिंदा कोबरा समेत कुल 9 सांप बरामद हुए थे। इसके अलावा 20 एमएल जहर भी बरामद हुआ था।
एल्विश यादव से हो चुकी है पूछताछ
जांच एजेंसी भाषा के मुताबिक नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि एल्विश यादव पूछताछ में शामिल हुए थे। पुलिस ने उससे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। एल्विश को जांच के लिए दोबारा भी बुलाया गया था लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए। नोएडा पुलिस ने एल्विश की तलाश में तीन राज्यों में छापेमारी भी की थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
