माडुक्कराइ के मारापुलम में एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय हथिनी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हथिनी छह हाथियों के झुंड का हिस्सा थी जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। वह कल देर रात करीब डेढ़ बजे रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी तभी बेंगलूरू-कोचूवेली एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि टक्कर की वजह से हथिनी गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने माडुक्कराइ स्टेशन मास्टर को सूचित किया जिसने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।