जम्मू-कश्मीर के राजौरी का रहने वाला आठ साल का अब्बु अम्माज राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियन बन गया है। उसने नेशनल लेवेल पर थाई बॉक्सिंग चैम्पियशिप में गोल्ड मेडल जीतकर यह मुकाम हासिल किया। अम्माज दूसरी क्लास में पढ़ता है। उसकी जीत पर जिला प्राधिकरण और जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया।
इस मौके पर अम्माज के पिता अब्बास सादिक ने कहा, “मैं चाहता हूं कि वो ओलंपिक को अपना लक्ष्य बनाए। मैं चाहती हूं कि ईश्वर उसे हर शक्ति दें और राह दिखाए ताकि वो दुनियाभर में मुल्क का नाम रोशन करे।” इस छोटे से बच्चे की बड़ी जीत पर स्थानीय लोग काफी खुश हैं।

