MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने शिवपुरी जिला के जिला शिक्षा अधिकारी से एक महिला शिक्षक ने ट्रांसफर के संबंध में बात की। इस बातचीत के दौरान डीईओ ने महिला शिक्षक के साथ बातचीत के दौरान कुछ अश्लील कमेंट्स कर दिए थे। महिला शिक्षक ने इस बातचीत को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था जिसके बाद इस बातचीत को सोशल में शेयर कर दिया गया। जब ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गई तो डीईओ को महिला शिक्षक पर अश्लील कमेंट्स को लेकर सस्पेंड कर दिया गया।
महिला शिक्षक ने उनके उचित लहजे में अपनी सुविधा के लिए ट्रांसफर की मांग की जिसके बाद उन पर उस जिला शिक्षक अधिकारी ने अश्लील कमेंट्स किए इन दोनों की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश प्रशासन ने डीईओ के खिलाफ ये एक्शन लिया है। हालांकि शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस क्लिप में उनकी आवाज नहीं है और उन्होंने इन आरोपों से भी इनकार किया है।
ऑडियो क्लिप में उड़ाया तबादला नीति का मजाक
ऑडियो क्लिप में पुरुष की आवाज शिक्षा विभाग की तबादला नीति की पारदर्शिता का मजाक उड़ाते हुए सुनाई दी, जब महिला शिक्षिका ने खुद का तबादला करने को कहा। उस व्यक्ति को महिला शिक्षक की सुंदरता की सराहना करते हुए भी सुना गया, उससे अपने साथ बाहर घूमने के लिए कहा और उसे ड्यूटी के घंटों में कई तरह की छूट दी।
शिक्षा विभाग ने दिया सस्पेंड करने का आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को महिला के साथ बातचीत के दौरान की गई अनुचित और अभद्र टिप्पणियों वाले वायरल ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए निलंबित करने का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि शिक्षा अधिकारी का कार्य बेहद गंभीर कदाचार, अनुशासनहीनता और आधिकारिक गरिमा के विपरीत था, इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।
शिक्षा अधिकारी ने आरोप को बताया गलत
जिला कलेक्टर द्वारा ऑडियो क्लिप के बारे में एक रिपोर्ट स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त को भेजे जाने के बाद कार्रवाई हुई। उनके निलंबन के बारे में पूछे जाने पर डीईओ ने ऐसे किसी भी मामले से इनकार किया। डीईपी ने इसके जवाब में कहा, “मैं किसी से बात नहीं करता। मुझे नहीं पता कि ऑडियो क्लिप में किसकी आवाज है। मुझे इस पर गौर करना है।”