ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राज्यसभा सांसद केडी सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा 238 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पोंजी स्कीम घोटाले को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि ईडी ने रिजॉर्ट, शोरूम और बैंक खतों को भी सीज किया हैं। आरोप है कि केडी सिंह की कंपनी ने निवेशको से विभिन्न पोंजी स्कीमो के जरिए 1,900 करोड़ रुपये वसूले थे। लेकिन जिस मकसद से लोगों के पैसे लिए थे उसका उस चीज के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया।
बता दें कि बीते काफी समय से ईडी टीएमसी सांसद केडी सिंह पर नजर बनाए हुए था। जिसके बाद आज ईडी ने पोंजी स्कीम मामले में केडी सिंह की 238 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसके साथ जिफरी में उनके रिसोर्ट, चंडीगढ में शौरूम समेत पंचकूला, पंजाब और हरियाणा में कई संपत्तियां भी जब्त की गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केडी सिंह की कंपनी पर आरोप है कि इनकी कंपनी ने निवेशकों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया। इसलिए सेबी की ओर से कंपनी, इसके डायरेक्टर और शेयर होल्डर्स पर मामला दर्ज किया गया था। कंपनी का नाम अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड बताया जा रहा है, जिसपर सितंबर 2016 में केस दर्ज हुआ था।
बता दें कि सांसद केडी सिंह भारतीय हॉकी महासंघ और हॉकी एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष भी हैं। वो 2010 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे। पूर्व में वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य थे।