Lok Sabha Election 2019:  कर्नाटक में बुधवार (13 मार्च) को हुआ एक सामूहिक विवाह समारोह काफी खास और हटकर रहा। दरअसल इस सामूहिक विवाह समारोह में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपीएटी के उपयोग को समारोह में मौजूद जोड़ों के अनुरोध पर प्रदर्शित किया गया।

कहां का है पूरा मामला: बता दें कि ये पूरा मामला कोप्प्ल जिले के हट्टी गांव का है। जहां एक सामूहिक विवाह समारोह में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जोड़ों के अनुरोध पर ईवीएम और वीवीपीएटी के उपयोग को प्रदर्शित किया। वहीं शादी में मौजूद अतिथि भी जन जागरूकता अभियान में शामिल हुए।

2019 में लोकसभा सहित होंगे विधानसभा चुनाव: गौरतलब है कि राजनीति के मुताबिक साल 2019 काफी अहम है। एक तरफ जहां इस साल लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं तो वहीं इस साल ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे।बता दें कि आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव होंगे।

11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे लोकसभा चुनाव: गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। जिसमें 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान किया जाएगा। वहीं बता दें कि पहले चरण में 20 राज्य- 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्य- 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्य- 115 सीटें, चौथे चरण में 09 राज्य-71 सीटें, पांचवे चरण में 07 राज्य-51 सीटें, छठे चरण में 07 राज्य-59 सीटें और सातवें चरण में 08 राज्य-59 सीटों पर मतदान होगा।

 

गरमा गई है राजनीति: बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही राजनीति गरमा गई है। इसके बाद से ही न सिर्फ बयानों का सिलसिला तेज हो गया है बल्कि साथ ही पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।