नूंह में अवैध खनन की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो (HSEB) की टीम पर हमला हुआ है। इस हमने में EB टीम के दो ऑफिसर घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने नूंह पुलिस के हवाले से जानकारी दी है कि हरियाणा EB की टीम नूंह जिले के घाटा शमशाबाद गांव में जांच के लिए पहुंची थी, इसी दौरान यह हमला हुआ। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इसी दौरान आरोपी हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो टीम से एक ट्रैक्टर – ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। EB टीम ने इसे ऑपरेशन के दौरान पकड़ा था।

FIR दर्ज – इस मामले में नूंह में हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो (HSEB) पुलिस स्टेशन में SHO इंस्पेक्टर सूरजमल द्वारा फिरोजपुर झिरका थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। भारतीय न्याय संहिता और अन्य कानूनों के तहत तीन नामजद आरोपियोंऔर 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

सूरजमल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वो और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर राकेश और उनके ड्राइवर रफीक कथित अवैध खनन की जांच के लिए फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर जा रहे थे। जब वो घाटा शमसाबाद पुलिस नाका के पास पहुंचे तो उन्होंने पत्थरों से लदी हुई तीन ट्रैक्टर – ट्रॉलियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन नहीं रुके।

जिमी कार्टर के नाम पर जो हरियाणा का गांव है उसका पुराना नाम पता है?

’20 – 25 लोगों ने बरसाए पत्थर’

उन्होंने आरोप लगाया कि वो ट्रैक्टर – ट्रॉली जंगल की तरफ दौड़ा ले गए, एक ड्राइवर ट्रैक्टर गांव में ले गया। दो ट्रैक्टर – ट्रॉली मेरे सामने से जा रहे थे और उनमें से एक के ड्राइवर ने ट्रॉली मेरे सामने खाली कर दी और भाग गया। इसके बाद उन्होंने फिरोजपुर झिरका के SHO को मदद के लिए बुलाया लेकिन उससे पहले ही 20 – 25 लोग आए और उनपर पत्थर बरसाने लगे।

इंस्पेक्टर ने कहा कि पत्थरबाजी की वजह से वो और उनके कर्मचारी घायल हो गए। EB की टीम ने बढ़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई रोके गए ट्रैक्टर – ट्रॉली को लेकर फरार हो गया। इसके कुछ देर बाद फिरोजपुर झिरका SHO अपनी टीम और माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम के साथ आए लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शिकायत के आधार पर मूली, अरशद और ढोला व 22 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने के SHO अमन सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रेड मारी जा रही हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Nuh Violence: नूंह में फिर हिंसा, दो पक्षों में पथराव के दौरान महिला जिंदा जली; तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात