Railway News: देश की राजधानी नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह से हुए हादसे के बाद अब हर बड़े रेलवे स्टेशन पर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। अब ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने सोमवार को कहा कि वह बिहार (Bihar News) में महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए वह बिना वैध टिकट के लोगों के स्टेशनों में प्रवेश पर रोक को सख्ती से लागू कर रहा है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में CPRO सरस्वती चंद्र ने कहा कि ईसीआर के अंडर में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रेलवे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों के एंट्री पॉइंट्स पर बिना वैलिड टिकट वालों की एंट्री रोकने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे प्रशासन निषेधाज्ञा लागू करने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस से भी सहायता ले रहे हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अभी कैसे हैं हालात? जानिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने उठाए क्या कदम LIVE UPDATES

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रेलवे की मदद के लिए राजधानी पटना के कई रेलवे स्टेशनों पर सिक्योरिटी फोर्स तैनात की जा रही है। सिक्योरिटी फोर्स रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट और बिना वैलिड टिकट के स्टेशन में प्रवेश करने वालों को रोकने में सहयोग करेगी।

New Delhi Station Stampede: रेलवे का बड़ा ऐलान, दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेंगी नई कुंभ स्पेशल ट्रेनें, चेक करें टाइमिंग

अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए

सीपीआरओ ने कहा कि यात्रियों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी को मैनेज करने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। ईसीआर ने जो इंतजाम किए हैं, उनमें अतिरिक्त टिकट काउंटर्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे ने इस उद्देश्य के लिए कुछ रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात किए हैं। रेलवे अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को मैनेज करने के लिए पटना जंक्शन से हर दिन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे के कई सीनियर अधिकारी पहले से ही मामलों का बहुत प्रभावी ढंग से मैनेज कर रहे हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, दर्द से चीखते दिखे घायल, कई लोगों की मौत, तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल