महाराष्ट्र के गोंदिया में सफाई के दौरान एक दीमक लगे दरवाजे से 39 सांप निकलने पर एक परिवार सकते में आ गया। इसके बाद दो सांपों को पकड़ने वाले लोग बुलाए गए। चार घंटे की मशक्कत के बाद उन्होने सांपों को इकट्ठा किए और जंगल में छोड़ आए।

घर के मालिक सीताराम शर्मा के मुताबिक घर 20 साल पुराना है। जिस दरवाजे के फ्रेम से यह सांप निकले हैं उसे दीमक ने पूरी तरह चाट रखा है। पिछले हफ्ते जब सफाई करने वाली महिला ने पाया था कि दरवाजे में एक सांप है, इसके बाद खोजने पर दिखाई दिया कि वहां सिर्फ एक नहीं बल्कि कई सांप मौजूद हैं।

यह देखकर वहां रहने वाले परिवार के होश खता हो गए और फिर सांप पकड़ने वाले दो लोगों को बुलाया गया। सांपों को पूरी तरह बाहर निकालने में तकरीबन चार घंटे का वक़्त लगा, इसके बाद वह उन्हें लेकर जंगल की ओर चल दिए और वहीं सांपों को छोड़ दिया गया। सांप पकड़ने वाले लोगों ने चिमटों की मदद से सांपों को एक प्लास्टिक की थैली में इकट्ठा किया था।

सांप पकड़ने वाले लोगों ने क्या कहा?

सांप पकड़ने वाले दो लोगों में से एक बंटी शर्मा ने कहा जो सांप इस घर में पाए गए हैं वाह जहरीले नहीं हैं। वह दरवाजे में लगे दीमक को खा कर बड़े हो रहे थे। उनके मुताबिक यह सांप एक हफ्ते पहले ही पैदा हुए थे और साइज़ में यह ज्यादा बड़े नहीं थे।

जब फ्लाइट के कॉकपिट में मिला था कोबरा

दक्षिण अफ्रीका में एक विमान के कॉकपिट में केप कोबरा पाया गया था। हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया और यात्रियों की जान बचाई थी। बाद में आपातकालीन लैंडिंग के लिए उड़ान विशेषज्ञों द्वारा पायलट की सराहना की गई। जैसे ही पायलट ने देखा कि कोबरा उनकी सीट के नीचे वापस आ गया, उसने अपनी तंत्रिका बनाए रखी। पायलट सोमवार की सुबह वॉर्सेस्टर से नेल्स्प्रूट के लिए चार यात्रियों के साथ एक छोटे विमान से उड़ान भरा था।