उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में ठंड और शीतलहर के चलते प्रशासन ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है कि जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेशानुसार वर्तमान में चल रही शीतलहर के कारण जनपद में संचालित कक्षा 12 तक सभी बोर्डों के विद्यालय दिनांक 12 जनवरी 2019 तक बंद रहेंगे। आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन कराए जाना सुनश्चित करें। गाजियाबाद के अलावा हरियाणा में भी 15 जनवरी तक भी सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

आज खुले थे स्कूल: गौरतलब है कि सर्दियों की छुट्टी के बाद गाजियाबाद के स्कूल आज (7 जनवरी) को खुलने थे। ऐसे में कुछ स्कूल खुले तो कुछ नहीं। वहीं दिल्ली में सभी स्कूल खुले। इसके साथ ही ठंड की वजह से स्कूल बंद करने की कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। दिल्ली के अलावा नोएडा में भी प्रशासन की ओर से स्कूल बंद करने के कोई आदेश सामने नहीं आए हैं।

अचानक बढ़ी ठंड: आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड और प्रदूषण पहले ही बहुत ज्यादा थे लेकिन शनिवार- रविवार को हुई बरसात के बाद अचानक ठंड बहुत बढ़ गई है।