बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने एक नैनो कार खरीदी है। इसकी जानकारी उन्‍होंने ट्वीट के जरिए दी। उन्‍होंने यह कार वृंदावन में इस्‍तेमाल करने के लिए खरीदी है। उन्‍होंने बताया कि वृंदावन में वह खुद नैनो चलाया करेंगी। बता दें कि वृंदावन हेमा के संसदीय क्षेत्र मथुरा की मशहूर जगह है। यह भगवान श्रीकृष्‍ण की जन्‍मस्‍थली के रूप में देश भर के हिंदुओं की पसंदीदा तीर्थ नगरी है। लेकिन, यहां की सड़कें कम चौड़ी हैं और ट्रैफिक भी ज्‍यादा रहता है। शायद इसीलिए हेमा ने छोटी कार नैनो खरीदी है। उन्‍होंने कार के साथ अपनी तस्‍वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे वृंदावन में वह खुद चलाएंगी। हालांकि, उन्‍होंने जो फोटो शेयर किया है उनमें वह ड्राइविंग सीट पर नहीं हैं।

हेमा ने नैनो में बैठी अपनी दो तस्‍वीरें महाशिवरात्रि से एक दिन पहले पोस्‍ट की हैं। महाशिवरात्रि पर वह अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा-वृंदावन में ही थीं।