भारत और पाकिस्तान के बीच चाहे क्रिकेट का मैच हो या युद्ध का मैदान पलभर में तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है और हर बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है। ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब पाकिस्तान के एक रक्षा विशेषज्ञ ने भारत पर उसकी छवि खराब करने के आरोप लगाए। इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने जमकर खरी खोटी सुनाई। समाचार चैनल ‘आज तक’ के डिबेट कार्यक्रम ‘दंगल’ में पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा और बीजेपी प्रवक्ता सुधाशु त्रिवेदी का आमना सामना हो गया। चीमा ने आरोप मढ़ते हुए कहा कि भारत कोशिश कर रहा है कि पाकिस्तान दुनिया के सामने दहशतगर्दी से जुड़ा हुआ दिखाई दे। इसके जवाब में त्रिवेदी ने कहा आप सांप पालकर इस गलतफहमी में हैं कि यह आपको नहीं काटेगा।

सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान की खराब हो चुकी छवि के तमाम उदाहरण गिना डाले। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा सार्क सम्मेलन में अफगानिस्तान ने खुलकर कहा था कि पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। जब ढाका में आतंकी हमला हुआ तो बांग्लादेश की सरकार ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने याद दिलाया की श्रीलंका के कोलंबों में जब हमले हुए थे तो उन्होंने भी पाकिस्तान को दोषी ठहराया था और अपने देश से पाकिस्तान के लोगों को बाहर निकाल दिया था।

बीजेपी प्रवक्ता के वार पर पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ ने नाराजगी जताई लेकिन उन्हें अपनी बारी आने का इंतजार करने के लिए कहा गया। सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इन देशों के अलावा चीन, जो आपका हमसाया बनता है, उसके राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने साल 2016 में होने वाली समिट से पहले कुछ देश के नागरिकों के लिए ऐलान किया था कि इन्हें होटलों में कमरा नहीं दिया जाए। इन देशों में पाकिस्तान भी शामिल था।

बीजेपी नेता ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि जिस चीन को आप अपना दोस्त समझते हैं उसकी नजर में आपकी कोई अहमियत नहीं है। वहीं अमेरिका के हिलेरी क्लिंटन के बयान को याद दिलाते हुए त्रिवेदी ने कहा कि सांप पालकर आप ये सोचते हैं कि यह आपको नहीं काटेगा तो आप गलत सोचते हैं। उन्होंने कहा कि आज आप कमोबेश फिर वही गलती दोहरा रहे हैं। आपको भारत बदनाम नहीं कर रहा है बल्कि आपकी साख पर पूरी दुनिया को संदेह है।

दरअसल यहां तालिबान को पाकिस्तान द्वारा मिल रहे सहय़ोग पर चर्चा हो रही थी। काबुल में हुए धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन पाकिस्तान लगातार अपनी लकीर पीट रहा है। ऐसे में पूरी दुनिया में सवालों के कटघरे में खड़ा दिखाई दे रहा है।