देश की राजधानी नई दिल्ली से ओडिशा के भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में दर्जनों यात्रियों के रविवार (7 अप्रैल) को फूड प्वॉइजनिंग का शिकार होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में मिलने वाला खाना खाने के बाद इन यात्रियों की हालत खराब हुई। बताया जा रहा है कि जैसे ही मुरी स्टेशन पर करीब सवा 10 बजे ट्रेन पहुंची यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर रेलवे के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. जे कच्छप, स्टेशन प्रबंधक एम एस खान, आरपीएफ के मुरी पोस्ट प्रभारी यूके सिंह समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीबी 30 यात्री बेहोशी की हालत मिले। फिलहाल सभी बीमार यात्रियों के लिए टाटानगर स्टेशन पर मेडिकल टीम तैयार की गई है। इसके अलावा गोमो, बोकारो और मुरी स्टेशनों पर भी डॉक्टर पहुंचकर यात्रियों का इलाज किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में रात में यात्रियों को भोजन परोसा गया था। लेकिन इसके बाद कोच बी, बी 3,बी 5 और बी 9 और बी 7 में दर्जनों यात्रियों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान यात्रियों ने पेट दर्द, उल्टी आदि की शिकायत की शिकायत करनी शुरू कर दी। जिसके बाद ट्रेन को झारखंड के बोकारों में रुकवाया गया और लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई।
बताया जा रहा है कि स्थानीय नर्सिंग होम के डाक्टर भी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, इस दौरान एम्बुलेंसों की लाइन लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजधानी एक्सप्रेस की तीन बोगियों के करीब 30 से भी ज्यादा लोगों की तबियत खराब हुई थी। गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों की एक टीम टीम ट्रेन के साथ रवाना की गई है। इस बीच कुछ गंभीर रूप से बीमार यात्रियों को बोकारो में ही उतार लिया गया।
क्या बोले स्टेशन प्रबंधक: यात्रियों की तबियत बिगड़ने के मामले में मुरी के स्टेशन प्रबंधक एमएस खान ने बताया कि यात्री फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए है। प्रथम दृष्टया खान-पान व्यवस्था में लापरवाही बरतने की बात सामने आई है।