नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन(एनडीएमसी) के अधिकारी एमएम खान की हत्या पर भाजपा सांसद महेश गिरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही तकरार बढ़ चुकी है। इसी बीच एमएम खान की बेटी ने सोमवार को कहा कि उनके पिता की मौत का राजनीतिकरण मत करो। इकरा खान ने साथ ही महेश गिरी से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील भी की।
सीएम के घर के बाहर धरने पर बैठे सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- राजन गए, अब केजरीवाल की बारी
इकरा ने कहा, ”मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से आग्रह करती हूं कि वे भूख हड़ताल न करें। हम नहीं चाहते कि इस मामले का राजनीतिकरण हो। हम सिर्फ मेरे पिता के लिए न्याय चाहते हैं। हम सामान्य लोग हैं और हम राजनीति नहीं समझते हैं। हम नहीं चाहते राजनीति हो।” उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार चाहता है कि मामले में बिना पक्षपात और दखल के जांच हो।
इधर, पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने कहा कि जब तक केजरीवाल बाहर नहीं आते हैं और उन्हें न्याय नहीं मिलता है तब तक वे भूख हड़ताल पर रहेंगे। गिरी ने कहा, ”भूख हड़ताल जारी रहेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आधारहीन आरोप लगाए हैं। मैं यहां से हिलूंगा भी नहीं।” भाजपा सांसद रविवार शाम से भूख हड़ताल पर हैं। गौरतलब है कि खान की 16 मई को जामिया नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
#BaharAaoKejriwal चैलेंज पर बोले दिल्ली CM, कहा- आज तय ही कर लेते हैं भारत की धरना पार्टी कौन है