UP News: बरेली के एक स्कूल के टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल में मॉर्निंग असेंबली के दौरान कावड़ यात्रा की आलोचना वाली एक कविता सुनाई। पुलिस के मुताबिक, रजनीश गंगवार की तरफ से कविता सुनाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि कांवड़ सेवा समिति की शिकायत पर बहेरी थाने में गंगवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बहेरी के एसएसओ संजय तोमर ने बताया कि गंगवार पर बीएनएस की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति कांवड़ लेने मत जाना, बल्कि ज्ञान का दीप जलाना मैसेज के साथ एक कविता सुनाते हुए नजर आ रहा है।

होटल-ढाबों में QR कोड का आदेश अल्पसंख्यकों के लिए सही नहीं

मैं दो दिन की छुट्टी पर था – प्रिंसिपल

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वीडियो में एक सरकारी स्कूल का टीचर स्कूल प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों के सामने यह कविता सुना रहा है।’ स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मैं दो दिन की छुट्टी पर था। शनिवार को स्कूल में एक गतिविधि के दौरान टीचर ने यह कविता पढ़ी थी। मुझे इस मामले की जानकारी फोन पर मिली और टीचर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।’

टीचर ने क्या बताया?

आरोपी टीचर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘एक गतिविधि के दौरान मैंने छात्रों को एक कविता सुनाई और कुछ भी गलत नहीं कहा। हालांकि, पिछले कुछ समय से स्कूल में मेरे खिलाफ साजिश चल रही है। लगभग डेढ़ साल पहले, मुझ पर छात्रों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की कोशिश की गई थी। जब कुछ नहीं मिला, तो मेरे खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने के लिए 26 सेकंड का एक वीडियो काट दिया गया।’ हुड़दंगी कांवड़ियों ने माहौल खराब किया हुआ है। पढे़ं पूरी रिपोर्ट…