कुत्ता इंसान का सबसे वफादार जानवर माना जाता है। कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिसमें कुत्ते की वफादारी का सबूत मिलता है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है। यहां की बिलिंग घाटी में दो लोगों के शवों के पास उनका पालतू कुत्ता पिछले 48 घंटो से भूखा-प्यासा बैठा रहा और उनकी जंगली जानवरों से देखभाल करता रहा।

पुलिस ने बताया कि कुत्ते के मालिक और उसके दोस्त की बर्फ गिरने से मौत हो गई। बिलिंग की पहाड़ी तकरीबन 9,000 फीट से ज्यादा है। जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन और पुलिस की टीम यहां पर नहीं पहुंच गई, तब तक कुत्ते ने उनके शव को जंगली जानवरों से बचाए रखा। पुलिस ने शव की पहचान अभिनंदन गुप्ता और उनकी दोस्त परनिता बाल साहिब के रूप में की है। यह दोनों महाराष्ट्र के पुणें में रहते हैं।

पुलिस ने कहा कि एक महिला समेत दो पर्यटक रविवार को गायब हो गए थे। दोनों की तलाश कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने मंगलवार को जर्मन शेफर्ड कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनी। पुलिस दल कुत्ते की आवाज का पीछा करते हुए उन शवों तक पहुंची। अल्फा नाम का कुत्ता लगभग 48 घंटे तक इनके शवों की रक्षा करता रहा और एकदम सतर्क रहा।

इससे पहले भी कुत्ते ने मालिक की तेंदुए से की रक्षा

ऐसी ही एक घटना साल 2019 में दार्जिलिंग में घटी थी। यहां पर टाइगर नाम के कुत्ते ने तेंदुए से अपने मालिक की रक्षा की थी। अरुणा लामा पर अगस्त माह में एक तेंदुए ने हमला किया था। अरुणा की बेटी ने कहा कि जब उनकी मां घर में नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा रही थी, तभी अचानक से एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, टाइगर ने अपने मालिक को बचा लिया।