चिकित्सकीय लापरवाही के एक कथित मामले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने यहां 24 साल के एक युवक के जख्मी दाएं पैर की जगह गलती से बाएं पैर का आॅपरेशन कर दिया। अशोक विहार के निवासी रवि राय रविवार को सीढ़ियों से गिर गए थे जिससे उनके दाएं पैर में चोट लग गई थी। उन्हें शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया जहां उनके सीटी स्कैन और एक्स रे सहित कई परीक्षण हुए जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि रवि को फ्रैक्चर हुआ है और उसकी स्थिति गंभीर है।
मरीज के पिता रामकरन राय ने कहा, ‘डॉक्टरों ने हमसे कहा कि उसके दाएं पैर के टखने में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें मदद के लिए उसके टखने में पिन डालने के लिए सर्जरी करनी है’। राय ने कहा, ‘उन पर भरोसा करके हम सर्जरी के लिए सहमत हुए। लेकिन बाद में जब हमारे बेटे को होश आया तो हमें पता चला कि दाएं पैर की जगह पूरी तरह से सही उसके बाएं पैर का आॅपरेशन कर दिया गया’।
इस बीच, अस्पताल ने बयान जारी करके कहा, ‘हमारे लिए मरीज की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम बहुत चिंतित हैं और इस मामले पर गौर कर रहे हैं और जरूरत के अनुरूप उचित कार्रवाई करेंगे’। सीए छात्र रवि को आगे के इलाज के लिए एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।