राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के अटलबंद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार में सवार चिकित्सक दंपति की गोली मार कर हत्या कर दी। भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्ना कुमार खमेसरा ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है।

खमेसरा ने बताया कि चिकित्सक सुदीप गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता और उनकी मां को नवम्बर 2019 में एक महिला और उसके पांच साल के बच्चे की हत्या के मामले में जेल की सजा मिली थी। उन्होंने बताया कि चिकित्सक दंपति की गोली मार हत्या करने वाले बदमाशों की पहचान अनुज और महेश के रूप में की गई है। नवम्बर 2019 में जिस महिला की हत्या हुई थी, अनुज उसका भाई है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि दोनों बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

क्या है मामला –
डॉ. सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता कार से मंदिर जा रहे थे। तभी बाइक पर सवर दो युवकों ने दा गेट इलाके के पास दो आरोपियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनपर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। डॉक्टर दंपती की हत्या बदला लेने के लिए की गई है। सीमा गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने 2 साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी।

हत्या का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल –
डॉक्टर दंपती की हत्या का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक डॉक्टर दंपती की गाड़ी के आगे बाइक लगा देते हैं। दोनों बाइक से उतरकर गाड़ी के पास जाकर पिस्तौल निकाल लेते हैं। इस दौरान वे डॉक्टर को कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद डॉक्टर और उसकी पत्नी को गोली मार देते हैं। इसके बाद बाइक पर बैठकर दोनों अपराधी पिस्तौल को लहराते हुए फरार हो जाते हैं।

हॉस्पिटल की रिसेप्शनिस्ट के साथ डॉक्टर का था अफेयर-
डॉ. सीमा गुप्ता का अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट दीपा गुर्जर के साथ अफेयर था। अवैध संबंधों का संदेह होने पर सुदीप की पत्नी सीमा ने दीपा को नौकरी से निकाल दिया था। डॉ. सीमा ने दीपा को हिदायत भी दी थी कि वह उनके पति डॉ. सुदीप से दूर रहे। उनसे मेल मिलाप नहीं रखे। फिर भी डॉ. सुदीप व दीपा की मुलाकात जारी रही। इससे नाराज़ होकर सीमा ने दीपा गुर्जर और उसके मासूम बेटे शौर्य को घर में आग लगाकर जिंदा जलाकर मार दिया था।

बहन की हत्या का बदला –
दीपा गुर्जर और शौर्य की जिंदा जलाकर हत्या करने के बाद उसका भाई अनुज बदला लेने की फिराक में था। अनुज ने अपने रिश्तेदार महेश के साथ मिलकर डॉक्टर दंपती की हत्या की योजना बनाई और 28 मई को शाम 5 बजे दोनों की हत्या कर दी।