कर्नाटक में विजयपुरा-कलबुर्गी हाईवे पर बीजेपी के एक नेता के बेटे और उसके दोस्तों ने टोल बूथ के कर्मचारी के साथ मारपीट की है। यह घटना उस समय हुई जब टोल कर्मी ने उनसे टोल टैक्स देने को कहा। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में बीजेपी नेता विजुगौड़ा पाटिल के बेटे समर्थगौड़ा और उसके दोस्त टोल बूथ कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, समर्थगौड़ा और उसके दोस्त एक गाड़ी में विजयपुरा से सिंदगी जा रहे थे।

जब उन्हें टोल बूथ पर रोका गया और टोल देने के लिए कहा गया तो समर्थगौड़ा ने टोल कर्मचारी से कहा, “क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं? मैं बीजेपी नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा हूं।” जब टोल कर्मचारी ने पूछा, “कौन विजुगौड़ा?” तो समर्थगौड़ा और उसके दोस्तों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की। बात के बढ़ने पर टोल बूथ के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया।

निर्दलीय पर्चा भरने की मिली इतनी बड़ी सजा, बीजेपी ने 3 नेताओं को कर दिया पार्टी से बाहर

पुलिस ने बताया कि मारपीट में टोल कर्मचारी संगप्पा घायल हो गया और उसे सिंदगी तालुका अस्पताल ले जाया गया।

यह बीजेपी का डीएनए- कांग्रेस

कर्नाटक कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इस घटना को लेकर रिएक्शन दिया है। पार्टी ने लिखा, “बीजेपी नेता का बेटा टोल देने से मना करता है, ऑपरेटर की पिटाई करता है, और उसका पिता इसे सही ठहराता है। सत्ता का नशा, कानून की अवमानना, सामंती सोच और गुंडागर्दी, ये सब एक ही घटना में दिख रहे हैं।” कांग्रेस ने कहा है कि यह कोई अपवाद नहीं बल्कि बीजेपी का डीएनए है।

बीजेपी को 4 अतिरिक्त वोट कहां से मिले?