अगर आपके पास भी +5, +4 नंबर से शुरू होने वाली फोन कॉल आ रही है तो आप केरल पुलिस की इस अपील पर अमल कर सकते हैं कि ऐसी फोन कॉल्स का जवाब न दें। केरल पुलिस ने रविवार (8 जुलाई) की रात जनता से इस बारे में अपील की। पुलिस ने इन नंबरों से शुरू होने वाले आईएसडी (इंटरनेशल सब्सक्राइबर डायलिंग) कॉल्स के संदिग्ध होने और उन्हें अज्ञात सोर्स से किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने यह कदम इस संबंध में मिल रही शिकायतों को देखते हुए उठाया है। लोगों ने +5 और +4 नंबर से शुरू होने वाले फोन कॉल्स के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। इनमें कुछ कॉल्स बोलिविया के डायलिंग कोड से आई थीं। बोलिविया का डायलिंग कोड +591 है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कहा है की उसकी हाई-टेक सेल ने इस संबंध में शिकायतें मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और यहा पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन फोन कॉल्स का सोर्स क्या है और इनको किस मकसद से किया जा रहा है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तरह की कॉल्स देश के बाहर से आ रही हैं या उन्हें इस तरह किया जा रहा है कि वे आईएसडी कॉल्स लगें। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि ऐसे नंबरों से मिस्ड कॉल मिलने पर जब उन्होंने कॉल बैक की तो उनके काफी पैसे कट गए। ऐसी सूरत में लोगों को आगाह किया गया है कि जब तक कि पुलिस इस बारे में किसी ठोस नतीजे पर न पहुंचे, लोगों को इन नंबरों से शुरू होने वाली फोन कॉल्स को जवाब नहीं देना चाहिए।

बता दें स्मार्टफोन क्रांति शुरू होने से फेक कॉल्स की बड़ी समस्या यूजर्स के सामने खड़ी हो गई है। ऐसी कॉल्स के जरिये ठगी का शिकार हुए लोगों की खबरें आए दिन सामने आती हैं। सरकार भी ऐसी कॉल्स के बचने के लिए जनता को जागरूक करने के कई विज्ञापन चलाती है लेकिन जिस तरह से यह समस्या बदस्तूर जारी है, उससे ऐसी आशंकाएं होना स्वाभाविक हैं कि हो न हो इसके पीछे कई बड़े गिरोह काम कर रहे हैं।