बॉलीवुड कलाकार दिलीप कुमार मंगलवार को 18 साल पुराने एक मामले में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है। वे आज अदालत में पेश हुए थे। दिलीप कुमार की पत्नी और अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रहीं सायरा बानो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। वहीं सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को इतनी अधिक उम्र में अदालत में पेश होने के आदेश को लेकर काफी फजीहत भी हुई है। अपने ट्वीट में सायरा बानो ने दिलीप साहब के प्रशंसकों ने उनकी सेहत के लिए दुआ मांगी थी।
क्या है मामला:
1998 में दिलीप कुमार कोलकाता स्थित ट्रेडिंग कंपनी जीके एक्जिम इंडिया लिमिटेड में निदेशक थे। डेक्कन सीमेंट्स ने इस कंपनी में 1 करोड़ रुपए का निवेश किया था। निवेश को चुकाने के समय दिलीप कुमार की कंपनी जीके एक्जिम ने दो चेक जारी किए, लेकिन वे बाउंस हो गए। जिसके बाद डेक्कन सीमेंट्स ने यह केस दायर किया।