भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के 100 करोड़ रुपए का एक बंगले आज (8 मार्च) ध्वस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इसमें 100 विस्फोटक लगाए गए थे और यह महज 15 सेकंड में जमींदोज हो गया। बता दें कि नीरव मोदी का यह बंगला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला स्थित अलीबाग में है। इसे तोड़ने का सिलसिला मंगलवार (5 मार्च) को शुरू हुआ था। उस वक्त बंगले में लगे उन ढांचों को हटाया गया, जिनमें शीशे लगे थे। प्रशासन का मानना था कि अगर शीशे नहीं हटाए जाते तो विस्फोट के वक्त उनसे आसपास के बंगलों को नुकसान पहुंच सकता था।

13,700 हजार करोड़ के घोटाले का आरोपी है नीरव : बता दें कि पिछले साल पीएनबी में 13,700 करोड़ रुपए का घोटाला होने की जानकारी सामने आई थी, जिसमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आरोपी बनाया गया। इसके बाद नीरव के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। साथ ही, उसकी कई प्रॉपर्टी भी सीज हुईं।

यह खासियत थी इस बंगले की : जानकार बताते हैं कि इस बंगले में कई बेडरूम और हॉल हैं। साथ ही, फर्स्ट फ्लोर पर 1000 वर्ग फीट का स्वीमिंग पूल भी मौजूद है। नीरव मोदी ने इस बंगले के बाहर एक गार्डन भी बनवाया था, जिसका निर्माण गैरकानूनी तरीके से किया गया था। बताया जा रहा है कि इस इलाके में नीरव मोदी की करीब 58 और प्रॉपर्टीज हैं, जिन पर भी कार्रवाई की जाएगी।