Vishwanath Temple: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के अंदर शनिवार को दो श्रद्धालुओं और चार मंदिर सेवकों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सावन के महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच, मारपीट का वाकया सामने आने के बाद इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवादारों के बीच मारपीट हो गई।

विश्वनाथ मंदिर में शनिवार शाम की ये घटना बताई जा रही है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में मंदिर के सेवक और दो श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर के हिस्से में एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।

शनिवार की शाम मंदिर के गर्भगृह में सप्तर्षि आरती का वक्त हो रहा था, सेवादार दरवाजे को बंद करने लगे, इस पर दो श्रद्धालु दर्शन करने की जिद करने लगे और वे सेवादारों से उलझने लगे। इस कहासुनी के बीच श्रद्धालु और मंदिर के सेवादार एक-दूसरे को धक्का देने लगे और फिर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई।

पुलिस पर सहयोग न करने का लगाया आरोप

इसके बाद किसी तरह दोनों श्रद्धालुओं को गर्भगृह से बाहर ले जाया गया। यह सारा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। मंदिर के सेवादारों ने मंदिर प्रशासन को एक पत्र लिखकर इस घटना की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। इस बीच दोनों श्रद्धालुओं ने घटना के बाद मंदिर के चार सेवकों समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।

पहले भी हो चुका है ऐसा ही विवाद जब धरने पर बैठ गए थे मंदिर कर्मी

कुछ दिन पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था। तब स्थानीय पुलिस और विश्वनाथ मंदिर कर्मियों के बीच दर्शन को लेकर ऐसा ही विवाद हुआ था। इसके बाद कर्मचारी कथित तौर पर धरने पर बैठ गए और बाद में किसी तरह इस मामले को सुलझाया गया था।