हरियाणा के एक डेरे के महंत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महंत एक महिला के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही महंत फरार हो गया है। डेरे का जिम्मा 21 सदस्यीय एक कमेटी ने संभाल लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। खबर के अनुसार, मामला हरियाणा के कलायत के बात्ता स्थित डेरा बाबा राजपुरी का है। जहां के महंत सोमपुरी के 9 वीडियो वायरल हो रहे हैं। भास्कर की एक खबर के अनुसार, यह वीडियो कुरुक्षेत्र के किसी होटल का बताया जा रहा है।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महंत एक महिला के साथ बिस्तर पर बैठा हुआ है। इस दौरान शराब और सिगरेट का दौर चल रहा है। एक महिला महंत के पास ही बैठी हुई है और दोनों के बीच बातचीत भी हो रही है। महंत इस दौरान महिला के साथ अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर लग रहा है कि वीडियो महंत के ही किसी नजदीकी शख्स ने शूट की है, जो घटना के वक्त महंत के साथ ही मौजूद था। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि महंत कोई काम शुरु करवाने की बात कर रहा है और काम शुरु होने के बाद महिला को साध्वी बनाने की बात कह रहा है।

बहरहाल महंत का वीडियो वायरल होने के बाद से ही महंत सोमपुरी फरार है। वहीं ग्रामीणों की 21 सदस्यीय कमेटी ने पंचायत कर डेरे का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया है। डेरे की बदनामी के डर से पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है। बता दें कि डेरे के पास 350 एकड़़ जमीन का स्वामित्व है और बड़ी संख्या में लोग इस डेरे के समर्थक हैं। हर साल यहां मेला लगता है, जिसमें डेरे के पास लाखों रुपए का दान आता है। हरियाणा और पंजाब राज्य में डेरों का अच्छा खासा वर्चस्व है और दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में लोग इन डेरों के समर्थक हैं।