उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 8 मई को मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता पवन केसरी के परिवार वालों से शुक्रवार को इलाहाबाद में मुलाकात की। केसरी के परिजनों को रोता देख खुद मौर्य भी भावुक हो गए और उन्हें भी रोना आ गया। परिवार का दुख देखने के बाद डिप्टी सीएम ने 20 लाख रुपए का चेक उन्हें थमाया। इसके अलावा परिवार को हर संभव मदद देने की भी बात कही। मौर्य ने कहा कि वह इस अपराध में शामिल लोगों को जल्द से जल्द जेल भिजवाएंगे और परिवार को न्याय दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि 8 मई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर केसरी की हत्या कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त केसरी की हत्या हुई थी, वह उस वक्त अपने घर लौट रहे थे। केसरी को केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी का करीबी माना जाता था। इसके अलावा वह फूलपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 से पार्षद भी थे।
दुख को छुपाना और बताना दोनों ही मुश्किल था…फूलपुर के स्वर्गीय पवन केसरी जी के आहत परिजनों के अपार दुख की घड़ी में पार्टी और सरकार परिवार के साथ है तत्कालिक सहायता के रूप में 20,00000 का चेक प्रदान किया…@BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/sP4q6KaNX1
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 11, 2018
मौर्य ने न केवल पवन केसरी के परिवार वालों से मुलाकात की बल्कि वह वकील राजेश श्रीवास्तव के घर भी पहुंचे और उनके परिजनों से भी बातचीत की और दुख बांटा। उन्होंने राजेश के परिवार वालों को भी 20 लाख रुपए का चेक देकर उनकी मदद की। मौर्य ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। हाल ही में राजेश श्रीवास्तव की भी कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जहां एक तरफ राजेश श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर मौर्य भावुक हो गए तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें कुछ अधिवक्ताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा। कुछ लोगों ने मौर्य की गाड़ी रोकने की भी कोशिश की। अधिवक्ताओं का कहना है कि मौर्य केवल खानापूर्ति के लिए ही आए थे।
स्वर्गीय राजेश श्रीवास्तव जी (अधिवक्ता ) के आहत परिजनों से मिला और उन्हें तत्कालिक सहायता के रूप में 20,00000 रुपए का चेक प्रदान किया… हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं हर संभव मदद की जाएगी @BJP4UP pic.twitter.com/yEJWt2GGdb
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 11, 2018
केसरी और राजेश के परिवार वालों से मिलने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाएगी। मौर्य ने कहा कि इलाहाबाद में हो रही घटनाओं को लेकर राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है। बता दें कि इलाहाबाद के एसएसपी आकाश कुलहरि को भी सरकार ने हटा दिया है।