सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा 18 साल का संबंध है। कभी ओपी राजभर भजपाईयों को लेकर उल्टा-सीधा कहते हुए नजर आते थे, लेकिन इन दिनों वह तारीफ करते नहीं थकते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम के काम की खूब प्रशंसा की और कहा कि वह खुद जाकर अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ के काम की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बृजेश पाठक से पहले भी कई स्वास्थय मंत्री रहे, लेकिन ऐसा पहली बार देखा है।
बलिया में बृजेश पाठक एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर भी नजर आए। यहां कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजभर का हाथ पकड़ कर उन्हें मंच पर ले गए और साथ में उद्घाटन का फीता भी कटवाया।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “बृजेश पाठक अस्पतालों में जाकर डॉक्टर की गतिविधि और मरीज दोनों के बीच में समीक्षा कर रहे हैं कि किस को क्या परेशानी है और मरीज को तो कोई दिक्कत नहीं या डॉक्टर समय से ऑफिस आ रहे हैं या नहीं। इस सबकी समीक्षा डिप्टी सीएम कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसा हम पहली बार देख रहे हैं। उनसे पहले बहुत से स्वास्थ्य मंत्री हुए। इस बात की चर्चा है कि भले कुछ हो ना हो, लेकिन इनके अस्पताल जाने से पहले साफ-सफाई हो जाती है, समय से डॉक्टर, कंपाउंडर और वार्ड ब्वॉय आ जाते हैं। पानी-वानी ठीक-ठाक हो जाता है। हमारा उनके साथ 18 साल से संबंध है।”
वहीं, दोनों नेताओं को इस तरह एकसाथ कार्यक्रम में देखकर डिप्टी सीएम से सुभासपा के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारी खबर आज ही चलाओगे क्या। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर कुछ समय पहले ही समाजवादी पार्टी से अलग हुए हैं। राजभर काफी समय से अखिलेश यादव पर हमलावर नजर आ रहे थे। इस बीच दोनों के बीच तल्खी काफी ज्यादा बढ़ गई और दोनों ने गठबंधन तोड़ने का फैसला किया। इसके बाद से राजभर लगातार अखिलेश और समाजवादियों के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं।