उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सत्ता में आते ही एक्शन में दिखने लगी है। प्रदेश के डिप्टी सीएम जिनके पास स्वास्थ्य महकमा भी है, ने खुद अस्पतालों में पहुंचकर आम जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में आम जनता की तरह पहुंचे और मरीज बनकर लाइन में लग गए। इस दौरान वे लोगों की समस्याओं का जानने के लिए इधर-उधर घूमने लगे। हालांकि कुछ अफसर उनको पहचान गए और उन्हें देखा तो पैर छूने लगे। उन्होंने अफसरों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में तहकीकात की। वहां मौजूद मरीजों से उनकी तकलीफों के बारे में पूछा।

इस दौरान उन्होंने मरीजों से कहा कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, वे उनसे खुलकर बताएं। डिप्टी सीएम ने ट्राउमा सेंटर से लेकर हर वार्ड और कक्ष का निरीक्षण किया। अफसरों और डॉक्टरों से बात की और दवा वितरण, भोजन वितरण और लैब आदि के बारे में जानकारियां लीं।

उधर, बलिया जिले के एक अस्पताल में वृद्ध द्वारा अपनी पत्नी को ठेले पर ले कर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के अंदौर गांव की है। इस वीडियो में अंदौर गांव का रहने वाला सकुल प्रजापति अपनी बीमार पत्नी जोगनी (55) को ठेले पर लेकर अस्पताल जाता दिखाई दे रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज पांडे ने मंगलवार को बताया कि उप मुख्यमंत्री पाठक ने महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) को मामले की जांच के आदेश दिए हैं । इस बारे में पूछे जाने पर सकुल ने बताया कि 28 मार्च को पत्नी को अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं मिला तो वह उसे ठेले पर लेकर चिकलहार स्वास्थ्य केंद्र चला गया, जो उसके घर से तीन किलोमीटर दूर है।

उसने बताया कि चिकित्सकों ने कुछ दवाएं देकर उसकी पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद वह अपनी पत्नी को पियारिया गांव में ठेले पर ही छोड़कर कपड़े और पैसे लेने घर गया और फिर पत्नी को टेंपो से लेकर अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई।