उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक ने शहर की दीवारों पर अपनी किडनी बेचने के पोस्टर लगा रखे हैं। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम तब उठाया, तब सरकारी बैंकों ने बिजनेस शुरू करने के लिए उसे लोन नहीं दिया। युवक द्वारा लगाए गए पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। युवक की पहचान राम कुमार के रूप में हुई है। वह एक किसान है और उसने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत डेयरी फार्मिंग व पशुपालन का कोर्स कर रखा है। उसके पास 3 सर्टिफिकेट भी हैं। ऐसे में वह कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना चाहता था।
राम कुमार ने बताया कि वह गेहूं की खेती करते हैं, लेकिन इतना नहीं कमा पाते हैं कि अपनी पत्नी व 4 बच्चों का पेट पाल सकें। उन्होंने बताया कि वह औसतन 3 हजार रुपए महीना कमा पाते हैं। राम कुमार के मुताबिक, ‘‘जब मुझे लोन नहीं मिला तो लोगों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोर्स करने की सलाह दी। मैंने यह भी कर लिया, लेकिन उसके बाद भी लोन की मेरी अर्जी नामंजूर कर दी गई। इनकम का कोई अन्य स्रोत नहीं मिलने पर मैं अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर हो गया हूं। इसके लिए मैंने पोस्टर छपवा दिए, जिन्हें ऑनलाइन भी पब्लिश किया गया। मुझे दुबई और सिंगापुर से किडनी खरीदने के ऑफर मिल रहे हैं।’’
National Hindi News, 22 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
राम कुमार के मुताबिक, उन्होंने 3 कोर्स किए हैं। उन्होंने हरियाणा के अंबाला में सुअर पालन का एक महीने का कोर्स 2007 में किया। वहीं, 2016 में पंजाब नेशनल बैंक रूरल सेल्फ एंप्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से एक सप्ताह का डेयरी फार्मिंग कोर्स किया। इसके अलावा 2018 में उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डेयरी फार्मर का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया।
[bc_video video_id=”5836316847001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
सहारनपुर के लीड बैंक मैनेजर राजेश चौधरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘‘राम कुमार ने मुझसे संपर्क किया था। यह सच है कि यूनियन बैंक की एक ब्रांच ने उसकी लोन अर्जी खारिज कर दी थी। राम कुमार ने एनपीए के तहत 40 करोड़ रुपए के लोन के लिए आवेदन किया था। हालांकि, हमने बैंक से उसके आवेदन पर विचार करने और मेरिट के आधार पर लोन देने के लिए भी कहा था। मैं इस मामले की जांच करता हूं और देखता हूं कि क्या हो सकता है।’’