दिल्ली के राजौरी गार्डन में लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात में शामिल शख्स एक नामी फूड डिलिवरी कंपनी का डिलिवरी ब्वॉय बताया जा रहा है। वह कई दिन से एक घर की रेकी कर रहा था, जिसमें बुजुर्ग महिला दिन के वक्त अकेली रहती हैं। इसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ महिला के घर में घुसा और 5.30 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला को धक्का देकर घर में घुसा:  76 साल की स्वरूप कौर राजौरी गार्डन में अपने पोते के साथ रहती हैं, लेकिन दिन के वक्त अक्सर अकेली होती हैं। 23 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे उनके घर की डोरबेज बजी। महिला ने दरवाजा खोला तो हेलमेट पहने एक शख्स ने उन्हें धक्का दे दिया और घर में घुस गया। पीड़िता ने विरोध जताया तो आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान आरोपी का दोस्त घर के बाहर खड़ा रहा।

घर के बारे में थी पूरी जानकारी: पीड़िता के मुताबिक, घर में घुसने के बाद आरोपी दूसरे कमरे में चला गया और उसने लॉकर में रखे 5.30 लाख रुपए निकाल लिए। साथ ही, बुजुर्ग महिला के हाथों से सोने के 3 कड़े भी उतरवा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।

एक बाइक से हुआ खुलासा: पीड़िता ने अपने पोते को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद राजौरी गार्डन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। जांच करने वाली टीम के हाथ इलाके के सीसीटीवी की फुटेज लगी, जिसमें एक बाइक आरोपियों की बताई गई। इसके बाद इलाके में घूम रही 2700 बाइकों की जांच की गई तो 9 मोटरसाइकिल संदिग्ध की श्रेणी में रखी गईं। इन सभी 9 बाइक सवारों की तस्वीर पुलिस ने पीड़िता को दिखाई। उन्होंने एक की पहचान कुछ समय पहले पड़ोस में काम करने वाले ड्राइवर के रूप में की।

रेकी के बाद की थी वारदात: जांच में आरोपी की पहचान कमलकांत के रूप में हुई। पुलिस ने 8 मई को नांगलोई से कमलकांत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे दिन के वक्त महिला के अकेले रहने की जानकारी थी। ऐसे में उसने अपने दोस्त की मदद से लूट का प्लान बनाया। वारदात के वक्त उसका दोस्त ओमप्रकाश घर के बाहर ही मौजूद था और आसपास नजर रखे था। पुलिस ने ओमप्रकाश को भी अरेस्ट कर लिया गया।