दिल्ली के बेर सराय एरिया में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई के साथ मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक युवक-युवती हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, बिना हेलमेट बाइक पर सवार युवक-युवती को रुकने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नहीं रुके और चले गए। कुछ देर बाद वे वापस लौटे और ट्रैफिक पुलिस के एएसआई के साथ मारपीट की। वहीं, अपशब्द भी कहे।

यह है पूरा मामलाः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार शाम (5 अप्रैल) को किशनगढ़ इलाके में एक युवक-युवती बिना हेलमेट जा रहे थे। उस दौरान वाहनों की जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने उन्हें रुकने के लिए कहा। इसके बावजूद दोनों चले गए। पुलिस के मुताबिक, कुछ देर बाद युवक-युवती लौटे और पुलिसकर्मियों को बुरा-भला कहकर मारपीट करने लगे। उन्होंने एएसआई के हाथ से चालान मशीन छीन ली और उसे जमीन पर पटक दिया। साथ ही, वर्दी भी फाड़ दी। ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने, वर्दी फाड़ने और सरकारी सामान को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Headline: National Hindi News, 07 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

वाहनों की जांच के दौरान हुई घटना : जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपी युवक-युवती छात्र हैं। युवक दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता है। वहीं, युवती जिम्स रोहिणी की छात्रा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान विनय खन्ना और रिचा शर्मा के रूप में की है। बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमला उस समय हुआ, जब वे वाहनों की जांच कर रहे थे।