दिल्ली महिला आयोग ने गुरुवार को दावा किया कि शहर के तिमारपुर इलाके में सामुदायिक शौचालय के औचक निरीक्षण के दौरान वहां शराब बेचे जाने की बात सामने आई। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ शूरबीर सिंह के साथ सामुदायिक शौचालयों की स्थिति का आकलन करने के लिए औचक निरीक्षण कर रही हैं। इस बाबत पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिए थे। शहर के सामुदायिक शौचालयों में पानी और बिजली की कमी की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया था। डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में बताया कि महिला आयोग और डीयूएसआईबी की टीमों ने 12 फरवरी को नौ शौचालयों का दौरा किया था। इस दौरान तिमारपुर की संजय बस्ती में स्थित शौचालय का दौरा करने के दौरान महिलाओं ने शिकायत की कि शौचालय में शराब बेची जाती है।

बयान में बताया गया कि महिला आयोग की प्रमुख और अन्य अधिकारियों ने केयरटेकर के कमरे से अवैध शराब बरामद की, लेकिन केयरटेकर लापता था। इसमें कहा गया है कि कमरे के अंदर एक म्यूजिक सिस्टम और डीजे भी मिला। बयान के मुताबिक यह महिलाओं के आरोपों की पुष्टि करता है जिन्होंने शिकायत की थी कि शौचालय का केयरटेकर शराब बेचता है। महिला आयोग ने कहा कि पुलिस ने इस बाबत दो व्यक्तियों से पूछताछ की और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में है।

दूसरी तरफ, दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में नगर निगम का कूड़ा जमा करने के एक स्थल पर एक दीवार ढह जाने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और चार साल का बेटा घायल हो गया। दरअसल, महिला मरजीना अपने पति अनसार अली और चार साल के बेटे के साथ फर्श बाजार इलाके में परिवार अदालत के पास कूड़े के ढेर से प्लास्टिक चुन रही थी।

शाहदरा पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि शाम करीब पांच बजे पास में कूड़ा उठा रहे एक लोडर ने दीवार को टक्कर मार दी जिससे वह ढह गई। यह लोडर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) का है। पुलिस ने बताया कि हालांकि, तीनों लोगों ने दीवार को गिरते देख बचने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं बच पाए क्योंकि दीवार बहुत तेजी से गिरी।