दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की सार्वजनिक बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना भाई दूज के दिन यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने की ओर यह एक ऐतिहासिक कदम है। महिलाओं को मुफ्त सफर करने के लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों में गुलाबी टिकट जारी किए जाएंगे, जो एक ही बार के लिए मान्य होंगे। अगले सफर के लिए दूसरा पिंक टिकट बनवाना होगा। दिल्ली सरकार जारी किए गए गुलाबी टिकटों की संख्या के आधार पर डीटीसी को भुगतान करेगी।

केजरीवाल ने बताया ऐतिहासिक कदम: केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह से दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त हो गई है। महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने की ओर यह एक ऐतिहासिक कदम है। पिंक टिकट… दिल्ली परिवार की सभी बहनों को इस भाई की ओर से भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। आप सुरक्षित रहें, खूब तरक्की करें। महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तभी देश आगे बढ़ेगा।’’

Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

डिप्टी सीएम ने कही यह बात: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और राष्ट्रीय राजधानी की अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका बढ़ेगी। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की बसों में आज से महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शुरू हो गई है। बधाई हो दिल्ली! महिला सुरक्षा के साथ-साथ यह कदम दिल्ली की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ाएगा। आप सभी को भाईदूज की शुभकामनाएं। भाई-बहनों के बीच प्यार और बढ़े…।’’

इन बसों में होगा फ्री सफर: दिल्ली सरकार ने सोमवार रात एक अधिसूचना जारी की, जिसमें मंगलवार से मुफ्त यात्रा योजना को लागू करने की जानकारी दी गई। यह सुविधा नोएडा-एनसीआर में भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा हवाई अड्डे के लिए चलने वाली सेवाओं, डीटीसी (नॉन एसी) और क्लस्टर ऑपरेटरों द्वारा संचालित अन्य विशेष सेवाओं में भी उपलब्ध होगी। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त के अपने भाषण में इसकी घोषणा की थी।

मार्च 2020 तक लागू रहेगी स्कीम: दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने 29 अगस्त को इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इस योजना के अनुसार, दिल्ली सरकार, स्थानीय निकाय और सरकार के उपक्रमों की महिला कर्मचारी डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सवारी की सुविधा लेने पर परिवहन भत्ते की हकदार नहीं होंगी। यह योजना मार्च 2020 तक लागू रहेगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सार्वजनिक बसों से रोजाना 45 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं।