निर्भय कुमार पांडेय
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उम्मीदवार जहां एक ओर सुबह से शाम तक पदयात्राएं और जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं, देर रात तक समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर यह रणनीति बना रहे हैं।
इसी क्रम में विकासपुरी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश शर्मा भी मतदाताओं को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शर्मा बताते हैं कि आमतौर पर घर में नाश्ता करने पर मैं राजनीति की बातें नहीं करता, लेकिन अभी चुनावी माहौल का खुमार हम सभी के सिर पर ऐसा चढ़ा हुआ है कि खाने की टेबल पर पूरा परिवार चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर बात करता है।

शर्मा ने बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत पूजा-पाठ से करते हैं। बाद में वह अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए निकल पड़ते हैं। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे वे अपने विकासपुरी स्थित निवास से दो वाहनों के काफिले के साथ निकले। सबसे पहले उनका काफिला सैनिक एन्क्लेव में पहुंचा, जहां उन्होंने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और समर्थकों को संबोधित किया।

काफिला मोहन गार्डन के विभिन्न ब्लॉक, हस्ताल जनता फ्लैट में घूमता रहा। काफिला घूमता हुआ फिर से उसी दफ्तर में पहुंचा, जहां से सुबह चला था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाईं और अपना आशीर्वाद दिया। दोपहर के वक्त वह इलाके के जिलानी मस्जिद गए, जहां पर नमाज पढ़कर बाहर निकले लोगों को उन्होंने संबोधित किया।

पांच साल से ठप पड़े विकास कार्य
दोपहर बाद वह एक बार फिर से सैनिक एन्क्लेव की गलियों में पदयात्रा के लिए निकल पड़े। इस यात्रा के दौरान वह बुजुर्ग लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे तो बच्चों को प्यार से गोद में भी लेते दिखे। मुकेश शर्मा ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इलाके में सीवर लाइन डालने का कार्य हो या फिर सड़क, स्कूल और अस्पताल के निर्माण के कार्य बीते पांच साल में एक भी नया कार्य शुरू नहीं हुआ है, जो उन्होंने शुरू किए थे आज तक पूरे नहीं हुए। उनका आरोप था कि सीवर लाइन को जोड़ने के लिए इंटरस्पेटर का निर्माण होना था, लेकिन बीते पांच साल में पहल नहीं
२२२की गई।
परिवार का समर्थन
कांग्रेस उम्मीदवार के सेवानिवृत्त भाई राकेश शर्मा, उनकी पत्नी सविता शर्मा और बेटा राहुल शर्मा के अलावा उनकी बेटी भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनकी पत्नी स्कूल से लौटने के बाद महिलाओं के बीच जाकर चुनाव प्रचार करती हैं। बेटे ने एमआइजी, एलआइजी और कॉलानियों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रखी है। साथ ही युवा मतदाताओं के बीच उनके बेटे और बेटी जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मुकेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही बिहार में उनके सहयोगी राजद नेता प्रचार करेंगे।