Delhi News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब दिल्ली पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर यानी एसएचओ बनना आसान नहीं होगा। दिल्ली पुलिस ने अपने नए नियम से एसएचओ की नियुक्ति की प्रक्रिया को मुश्किल कर दिया है। इस बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर छाया शर्मा ने बताया कि स्टेशन हाउस ऑफिसर को साइबर लॉ, साइबर क्राइम से निपटने की प्रक्रियाओं के बारे में सही से जानकारी होनी चाहिए।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में छाया शर्मा ने कहा, ‘मुझे तो आदेश मिला था और मुझे लगता है कि आदेश के पीछे एक भाव है। वह यह है कि फेयर सेलेक्शन होना चाहिए। ऐसा एसएचओ जिसको साइबर लॉ के बारे में, साइबर क्राइम को हैंडल करने की प्रक्रिया के बारे में नॉलेज ना हो और अगर वो साइबर एसएचओ बन जाता है तो हो सकता है कि उसको काम ही नहीं आए। इसके बाद हमारे लिए समस्या हो सकती है।’

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अच्छी पहल- छाया शर्मा

दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर ने कहा, ‘दूसरी बात यह है कि एक ट्रांसपेरेंसी और फेयरनेस सेलेक्शन होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि मुझे आपकी शक्ल पंसद है तो मैंने आपको कर दिया या आपकी रैंक ज्यादा है तो आपको कर दिया गया। यहां पर मेरिट्स की बात हो रही है। यह मुझे कमिश्नर साहब की बेहद ही अच्छी पहल लगी। हमने एक सिलेबस दिया। इस सिलेबस में से हम सवाल पूछेंगे।’

दिल्ली में ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने रोका

जानिए कैसी होगी परीक्षा?

छाया शर्मा ने कहा, ‘जिस-जिसको लगता है कि मैं योग्य हूं तो वह पेपर दे और अच्छे नंबर लेकर आए। जिस हिसाब से वह मार्कशीट होगी हम नतीजे घोषित कर देगें। इस पेपर के दो पार्ट्स हैं। पहला तो एमसीक्यू हैं। इसमें हम 50 सवाल देगें। दूसरे पार्ट में डिस्क्रिप्टिव लिखना है। जैसे बच्चे पेपर में लिखते हैं। एक प्रश्न होगा और उसके बारे में विस्तार से जवाब देना होगा। इससे हम एसएचओ की राइटिंग एबिलिटी, वो प्रक्रिया के बारे में क्या जानता है और ऐसा नहीं कि रट्टा मार लिया और जवाब दे दिया। वह किस तरह से सोच पा रहा है। इन दोनों के आधार पर ही हमने पेपर सेट किया है। इसमें अभी तक हमारे पास 123 लोगों की रिक्वेस्ट आई है। एचआरडी हमें लिस्ट बनाकर देगा। इन सभी से हॉल में बैठाकर एग्जाम कराया जाएगा। इसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि यह सेलेक्शन की एक निष्पक्ष प्रणाली है और भ्रष्टाचार को कम करने में खास भूमिका निभाएगी। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को शराब माफिया ने पहले कार से घसीटा