Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सोमवार (23 जनवरी, 2023) को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान कई रास्ते बंद रहेंगे। गुरुवार को देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे है, जिसे लेकर खूब तैयारियां चल रही हैं। आज फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, जिसके चलते कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।

सुबह 10.30 बजे शुरू होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

दिल्ली पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा कि राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले की ओर बढ़ेगी। दिल्ली पुलिस ने परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित किया है, ऐसे में लोगों को कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी गई है।

ये रास्ते रहेंगे बंद

गाइडलाइन के मुताबिक, परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्यपथ, ‘सी’ हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार (22 जनवरी) को शाम 6 बजे से विजय चौक से इंडियन गेट तक कर्तव्यपथ पर परेड की समाप्ति तक यातायत प्रतिबंधित कर दिया है और कल से रफी ​​मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड से कर्तव्य पथ पर क्रॉस ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई है। परेड रात 11 बजे तक खत्म होगी।

पुलिस ने कहा, ‘तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर किसी भी दिशा में वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार ही अपना कार्यक्रम बनाएं। इसके साथ ही अपनी सुविधा के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड के मार्ग से बचें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नई दिल्ली और उसके आसपास अपनी यात्रा की योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो सेवा का उपयोग करें।’

इन रास्तों से जाने की सलाह

उत्तर से दक्षिण के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग, रोड, सफदरगंज मदरसा से लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर से जानें की सलाह दी गई है।

वहीं, पूर्व से पश्चिम की ओर जाने के लिए रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग। रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड। रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग से जाने की सलाह दी गई है।