Dwarka Police Car Accident: दिल्ली के द्वारका मोड़ (Dwarka Mor in Delhi) के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमे चार लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक एएसआई (ASI) पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है। दरअसल पुलिस का जवान अपनी निजी कार चला रहा था और उसने द्वारका मोड़ के रेड लाइट एरिया के पास छह गाड़ियों को टक्कर मार दी। ASI ने एक पीसीआर वैन को भी टक्कर मारी है।

ASI ने पीसीआर वैन को भी मारी टक्कर

वहीं हादसे के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने जांच के निर्देश दे दिए। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बयान में कहा, “बाहरी जिले में तैनात दिल्ली पुलिस के एक एएसआई के खिलाफ बीती रात द्वारका मोड़ इलाके में लाल बत्ती पर पीसीआर वैन (PCR van) समेत छह वाहनों को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के समय वह अपनी निजी कार में यात्रा कर रहे थे। एएसआई सहित 4 लोगों को चोटें आईं हैं।”

दिल्ली पुलिस ने बयान में कहा कि ASI के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और साथ ही उसके शरीर में अल्कोहल की जांच के लिए उसके ब्लड का सैंपल लिया गया है।

राजधानी से सामने आए अपराध के कई और मामले

वहीं दिल्ली में एक हेड कांस्टेबल (Head constable) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हालांकि इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और प्रथ दृष्टया पता चला कि उसने घरेलु कारणों से आत्महत्या की दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया, “दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार स्थित इस्राइल दूतावास आवासीय परिसर (Israel Embassy Residential Complex in Vasant Vihar) में हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शुरुआती जांच में पता चला कि उसने घरेलू कारणों से आत्महत्या की है। जांच चल रही है।”

एक अन्य घटना में दिल्ली पुलिस ने बताया, “दिल्ली के पांडव नगर में एक शख्स ने 19 साल की लड़की को कार में खींचने की कोशिश की। जब उसने कार में बैठने से मना किया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। बच्ची घायल हो गई और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।”