पुलिस ने दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक 35 वर्षीय महिला से बंदूक दिखाकर लूटपाट के मामले में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस दंपती को दक्षिण पश्चिम दिल्ली से बृहस्पतिवार को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी की पहचान 21 वर्षीय हुदा और 23 वर्षीय जुबैर के रूप में हुई है।

हुदा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रह चुकी है। वहीं, जुबैर हत्या और हथियार लूट के मामलों में वांछित अपराधी है। पुलिस का कहना है कि हुदा और जुबैर की मुलाकात फेसबुक के जरिये हुई थी। डीसीपी चिन्मॉय बिस्वाल ने बताया, ‘हुदा जब एएमयू में पढ़ती थी उस दौरान ही उसकी जुबैर से मुलाकात हुई थी।

परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ हुदा ने साल 2015 में जुबैर से शादी कर ली। हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कैसे ये अपराध की दुनिया में आई।’ पुलिस ने जुबैर को जामिया नगर में पकड़ा जबकि हुदा को जुबैर से पूछताछ के बाद छत्तरपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 24 मामलों में इन दोनों की संलिप्त होने का पता लगाया है।

पुलिस के अनुसार जुबैर मुनीर गैंग का लीडर था जिसने कथित रूप से एनआईए डीएसपी तंजील अहमद की हत्या की थी। इसके अलावा वह हत्या के दो अन्य मामलों में प्रमुख आरोपी भी है। पुलिस का कहना है कि अपने गैंग की फंडिंग के लिए जुबैर ने अपनी पत्नी को भी शामिल कर लिया। पुलिस के अनुसार जुबैर की पत्नी लोगों को निशाने पर लेती थी, इसके बाद जुबैर और उसके गैंग के लोग उनसे लूटपाट करते थे।

5 मार्च को इन लोगों से एक महिला से एक लाख रुपये लूट लिए। महिला बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से पता लगाया कि ये दंपती बैंक के आसपास घूम रहे थे। जुबैर पिछले साल दो बार गिरफ्तार होने से बच गया था।

पिछले साल 6 जनवरी को पुलिस ने कालकाजी क्षेत्र से जुबैर के साथी को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वह बच निकलने में कामयाब हो गया था। 18 दिसंबर को भी आरोपी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गया जबकि उसके दूसरे साथी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।