Hit and Run Case: राजधानी दिल्ली में आधी रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक पूर्व सैन्य जवान को कुचलकर उनकी जान ले ली। वे चंडीगढ़ से पलवल की ओर लौट रहे थे। सफर के दौरान रात करीब 2 कार का टायर पंचर हो गया, जिसे चेक करने के लिए वे कार से उतरे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, सेना के पूर्व जवान महेंद्र पाल के एक्सीडेंट का ये वाकया मध्य दिल्ली के सलीमगढ़ फ्लाईओवर के पास हुआ। वे अपनी मारुति फ्रोंक्स कार चला रहे थे और उसका टायर पंक्चर हो गया था। पुलिस के मुताबिक वे कार का टायर चेक करने के लिए कार को साइड में लगाकर रुके और चेक करने के बाहर निकले तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
आज की बड़ी खबरें | Weather Forecast Today
बेटे ने दर्ज कराई है FIR
महेंद्र पाल को तुरंत ही इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महेंद्र पाल के 20 साल के बेटे हरिकेश की FIR के अनुसार, पाल परिवार एक समारोह के लिए चंडीगढ़ गया था पलवल के लिए लौट रहा था। इस दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। महेंद्र पाल के बेटे ने कहा है कि कार की सभी पार्किंग लाइट्स जल रही थीं। इंडीकेटर्स भी ऑन थे। इसके बावजूद ट्रक ड्राइवर ने कुछ नहीं देखा और तेज रफ्तार में उनके पिता को टक्कर मार दी। इसके चलते उनकी मौत हो गई।
परिवार में अकेले कमाने वाले थे पूर्व सैनिक
मध्य दिल्ली के पुलिस के डिप्टी कमिश्नर निधिन वलसन ने कहा कि बेटे का बयान दर्ज कर लिया गया है, जिसमें उसने बताया है कि वह अपने पिता और परिवार के सदस्यों के साथ हरियाणा के पलवल जा रहा था। रात 2 बजे उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। उसके पिता जाँच करने के लिए गाड़ी से बाहर निकले और पीछे से एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। परिवार वालों ने बताया है कि महेंद्र पाल हरियाणा सरकार में ग्रुप डी कर्मचारी थे। उनके बहनोई अशोक शर्मा ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज से ट्रक की पहचान करने की जाएगी, जबकि ट्रक ड्राइवर फरार है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मंगलवार को आईपी एस्टेट थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और धारा 106 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक फरार है और वे अपराधी वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए सीसीटीवी फुटेजेस खंगाल रहे हैं।
कौन है कुख्यात चंदन मिश्रा? पटना के अस्पताल में बदमाशों ने कर दिया गोलियों से छलनी
भिखारियों के साथ दिखे बच्चे तो किया जाएगा DNA टेस्ट, पंजाब सरकार ने दिया सख्त आदेश