देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में एक SHO को बाइक सवार पुत्र और पिता ने मिलकर पीट दिया। पिता और पुत्र की बुलेट बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा था और इस पर SHO ने जांच के दौरान नाराजगी जताई थी। वहीं पुलिस ने अब बाप और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गश्त कर रहे थे SHO

बाटला हाउस इलाके में SHO गश्त कर रहे थे। यह घटना रात करीब 8:30 बजे की है। SHO नरपाल सिंह जामियानगर के बाटला हाउस में गश्त कर रहे थे और इसी दौरान कब्रिस्तान चौक से जामिया नगर की ओर एक बाइक आ रही थी। यह बाइक काफी तेज आवाज कर रही थी। इसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था।

इसके बाद एसएचओ ने साथी पुलिसकर्मी को जांच के लिए मोटरसाइकिल को रोकने का निर्देश दिया। पुलिसकर्मी ने जांच की और उसमें अवैध रूप से साइलेंसर लगा हुआ था। नियम के अनुसार यह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन था। एसएचओ ने बाइक चला रहे 24 वर्षीय आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

प्रदूषण, मरम्मत का काम… दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर जल संकट, जानिए कब तक मिल पाएगी राहत

जाने दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा- आरोपी ने SHO से कहा

इसके बाद आसिफ ने अपने पिता को फोन करके बुलाया और पुलिसकर्मियों से बुलेट छीनने का प्रयास किया। इस दौरान SHO से आसिफ कहता है कि समझौता कर लो और जाने दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा। जब SHO ने समझौता करने से मना किया तो उन्होंने पीट दिया। आसिफ के पिता का नाम रियाजुद्दीन है। बताया जाता है कि आसिफ के पिता ने SHO को पकड़ा और आसिफ ने आंख के पास मुक्का मार दिया। SHO अस्पताल में भर्ती है। जामिया नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश से पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रशासन ने इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामला तूल पकड़ रहा है और राजनीति भी तेज हो गई है। पुलिस एक युवक को पूछताछ के लिए थाने लाई थी और वहीं पर उसकी मौत हो जाती है।