Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन से मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो सेवा प्रभावित है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि शिव विहार से मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेनों का मूवमेंट स्लो है। इन दोनों स्टेशनों के बीच जौहरी एन्कलेव और गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन आते हैं।
डीएमआरसी ने ट्वीट में आगे बताया कि पिंक लाइन मेट्रो (Pink Line Metro) पर मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन (Maujpur Baburpur Metro Station) से लेकर मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन (Majlis Park Metro Station) तक सामान्य सेवाएं जारी है। अन्य सभी स्टेशनों पर भी मेट्रो सेवाएं सामान्य तरीके से चल रही हैं।
रविवार को ड्रोन की वजह से प्रभावित हुआ मजेंटा लाइन मेट्रो रूट
इससे पहले रविवार दोपहर मजेंटा लाइन मेट्रो रूट एक रेल लाइन पर एक ड्रोन गिरने की वजह से प्रभावित हुआ था। डीएमआरसी ने रविवार दोपहर 2.48 बजे ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सुरक्षा कारणों से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।
पहले ट्वीट के एक घंटे बाद डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि पूरी मजेंटा लाइन मेट्रो पर सामान्य सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। दरअसल रविवार दोपहर मेडिकल सप्लाई लेकर जा रहा एक ड्रोन मजेंटा लाइन पर गिर गया। इसके तुरंत बाद इस रूट पर टनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के बीच सेवाएं रोक दी गईं। मेडिकल सप्लाई लेकर जा रहा यह ड्रोन जसोला विहार के पास मजेंटा लाइन मेट्रो रूट पर गिरा।