दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर शनिवार सुबह इन्द्रप्रस्थ स्टेशन के निकट रेल पटरी में दरार दिखने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। जांच पड़ताल के बाद फिलहाल ट्रेनें प्रगति मैदान और इंद्रप्रस्थ के बीच धीमी गति से चलाई जा रही हैं। इससे इस रूट पर मेट्रो सेवा प्रभावित हुई। ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के व्यस्त रूटों में से एक है। इस लाइन पर हर समय रश की स्थिति रहती है।
द्वारका से जोड़ती है यह लाइन : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि ब्लू लाइन पर इन्द्रप्रस्थ और प्रगति मैदान स्टेशनों के बीच एक लाइन में वे-बिल्डिंग की खामी दिखी। यह लाइन वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ती है। उन्होंने बताया कि खामी सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिखी। मौके पर जांच के बाद डीएमआरसी के अफसरों ने फिलहाल एहतियात के तौर पर उस रेल खंड पर ट्रेनें बेहद धीमी गति से चलाने का निर्णय लिया। इस निर्देश के बाद ड्राइवरों ने ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी।
Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
मौसम बदलने से आई दिक्कत : प्रवक्ता का कहना था कि मौसम में बदलाव की वजह से ऐसी स्थिति आ जाती है। इन दिनों दिल्ली में सुबह शाम ठंड बढ़ने के साथ ही हवा में प्रदूषण भी काफी ज्यादा है। ऐसे हालात में पटरियों और तारों में हल्की दिक्कतें आने की आशंका रहती है। इसकी वजह से किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं है। मेट्रो सेवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बाकी रूटों पर सामान्य गति से चल रहीं ट्रेनें : डीएमआरसी के प्रवक्ता के मुताबिक इस तरह की स्थिति में सीमित गति से ट्रेनों को चलाना दिल्ली मेट्रो की मानक प्रक्रिया में शामिल है। किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है। खामी सिर्फ इंद्रप्रस्थ और प्रगति मैदान के बीच ही दिखी है। लिहाजा इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं। बाकी जगह सामान्य गति से ही ट्रेनें चल रही हैं।