Delhi Metro Timing Changes: दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। हालांकि रविवार को लोग मेट्रो के कुछ सेक्शंस में सुबह 8 बजे से पहले यात्रा नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब रविवारो मेट्रो के संचालन में समय में बड़ा बदलाव किया गया है। फेज 3 कॉरिडोर के संचालन को लेकर मेट्रो कॉरपोरेशन ने बताया है कि उस रूट पर संडे को पहले मेट्रो सुबह 8 बजे चलती है, लेकिन अब से इस कॉरिडोर में भी मेट्रो ट्रेन सुबह 6 बजे से संचालित होगी।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो के इस कॉरिडोर के संचालन के समय में 25 अगस्त से बदलाव प्रभावी हो जाएगा। डीएमआरसी द्वारा बताया गया कि फेज थ्री के दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी पर मेट्रो सुबह 8 के बजाए 6 बजे से संचालित होगी।
Air India पर क्यों लगा 99 लाख का फाइन? बेहद गंभीर है वजह, उड़ते विमान में पायलट भी रह गए हैरान
Delhi Metro के इन रूटों पर 6 बजे से ही होगा संचालन
इसके अलावा इसी फेज के एक अन्य सेक्शन मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) कॉरिडोर पर भी मेट्रो रविवार से सुबह 8 बजे के बजाए सुबह 6 बजे मेट्रो ट्रेनें मिल सकेगी। डीएमआरसी के अनुसार मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट और ढांसा स्टैंड से द्वारका कॉरिडोर पर भी इस रविवार से मेट्रो का संचालन 8 के बजाए 7 बजे से होगा।
छात्रों की सहूलियत के लिए लिया गया फैसला
इस मामले में डीएमआरसी ने कहा है कि रविवार को इन सभी कॉरिडोर्स पर सेवा शुरू करने के लिए समय में इसलिए बदलाव किया गया है ताकि अक्सर रविवार को होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को भी इसका फायदा मिल सके। इन कॉरिडोरों से छात्र न केवल दिल्ली बल्कि पूरे एनसीआर में मेट्रो का उपयोग कर सहजता से परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकेंगे।
हालांकि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह भी कहा है कि अन्य किसी भी रूट पर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में जहां ट्रेन सुबह 6 बजे से संचालित होती थी, वहां आने वाले समय में भी वैसे ही सुबह 6 बजे से संचालित होगी।