दिल्‍ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूम में सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कुछ बदमाश घुस आए। उन्‍होंने वहां मौजूद कंट्रोलर को चाकू मारकर 12 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने जिस कंट्रोल रूम में घुसे वहां पर टिकट काउंटर भी था। इस घटना ने मेट्रो की सुरक्षा को सवालों के घेरे में ला दिया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मेट्रो कर्मचारी पर कम से कम दो बदमाशों ने हमला किया था। मेट्रो स्‍टेशन की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी CISF करती है।